India
17 फरवरी दिन बुधवार को किसान आंदोलन के समर्थन में: अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान।
आज दिनांक 17 फरवरी दिन बुधवार को किसान आंदोलन के समर्थन में अलीगढ़ गोंडा रोड पीजरी पैंठ परअनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान ।किसानों ने कहा किसान विरोधी बिलों के खिलाफ कल 18 फरवरी को सोमना स्टेशन पर किसान रोकेंगे रेल सभी किसान भाई अपने ट्रैक्टरों पर किसान यूनियन का झंडा लगा कर सोमना स्टेशन पर पहुंचे। वहां किसान अपनी मांगों को मनवाने के लिए रेल रोककर किसान विरोधी कानूनों का विरोध करेंगे ।समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने बताया किसान नेता राकेश टिकैत जी का निर्देश है ।
कल 18 फरवरी को किसान पूरे देश में अपनी मांगों को मनवाने के लिए रेल रोककर विरोध प्रदर्शन करेंगे ।हमारे जनपद अलीगढ़ के किसान सुबह 10:00 बजे से ही अपने ट्रैक्टरों को लेकर सोमना रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर देश के अन्नदाता के आंदोलन को ताकत देने का काम करेंगे। हम सरकार से बार-बार मांग कर रहे हैं ।कि किसान देश का अन्नदाता है अन्नदाता की मांगे सरकार को मान लेनी चाहिए ।लेकिन सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है ।इसीलिए कल जनपद अलीगढ़ के किसान सोमना स्टेशन पर रेल रोककर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे ।धरना स्थल पर ठाकुर गोपाल सिंह चौधरी नत्थी सिंह पन्नालाल वीरपाल सिंह सोनू राजेंद्र शर्मा पीजरी अर्जुन सिंह फौजी सुखदेव चौधरी बलबीर सिंह झंडू काका राजकुमार सेठ जी रामवीर सिंह काका पीपली कला अमित मास्टर जी योगेश जैन जगबीर सिंह सूर्यवंशी चिंता की नगरिया धर्मवीर सिंह चेयरमैन साहब जयदीप सिंह महेश पाल सिंह कैमथल विकास राजेश मुरवास रामदेव चौधरी देवेंद्र सिंह सोनोठ शुगड पाल धनगर अरुण कुमार कौशल चौधरी राना आदि किसान धरना स्थल पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विनोद कुमार
02/17/2021 04:29 PM