Delhi
Republic TV मे रही चुकी एंकर शाज़िया निसार (वर्तमान मे भारत 24 की एंकर) और अमर उजाला डिजिटल का एंकर आदर्श झा 65 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप मे गिरफ्तार:
नोएडा। Republic TV मे रही चुकी कुख्यात एंकर शाज़िया निसार (वर्तमान मे भारत 24 की एंकर) और अमर उजाला डिजिटल का एंकर आदर्श झा 65 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप मे गिरफ्तार। आपको बता दें की शाज़िया निसार गोदी मीडिया चैनलों की शोभा बढाती रही है हुए साथ ही उसके नौटंकी की तरह रिपोर्टिंग करने वाले वीडियो वायरल हो चुके हैँ।
भारत 24 न्यूज़ चैनल से जुड़ा ब्लैकमेल मामला चर्चा में है,जिसमें चैनल की एंकर शाजिया निसार और अमर उजाला डिजिटल के एंकर आदर्श झा को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह मामला ब्लैकमेलिंग और रंगदारी के आरोपों से संबंधित है।
आरोप: शाजिया निसार और आदर्श झा पर आरोप है कि उन्होंने भारत 24 चैनल के वरिष्ठ अधिकारियों को यौन शोषण के झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी देकर 65 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी।
अब शाजिया निसार के घर की तलाशी के दौरान पुलिस को 34.50 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई, जो कथित तौर पर उगाही से प्राप्त हुई थी। पुलिस ने इस मामले में अन्य सबूतों की भी जांच शुरू की है, जिसमें कॉल डिटेल्स, मैसेज, और अन्य डिजिटल साक्ष्य शामिल हो सकते हैं। नोएडा के सेक्टर-58 थाना पुलिस ने भारत 24 चैनल प्रबंधन द्वारा दर्ज कराई गई FIR के आधार पर 10 जून 2025 को सुबह दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
06/10/2025 09:20 PM