Aligarh
                                
                                    
                                 
                                
                                    
                                    अलीगढ़। फ़िल्म मेकर व एकटर अनुराग कश्यप के द्वारा स्वयं हित हेतु आपत्तिजनक अभद्र टिप्पणी कर ब्राह्मणों के ऊपर मूतने की बात कह समाज मै दंगा भड़काने की कोशिश की गयी। फेसबुक न्यूज चेनलों ट्वीटर के माध्यम से पता चला कि फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा अपने ट्विटर हेंडल पर आने वाली फिल्म को चर्चा में लाने के उद्देश्य से बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी कि जिसमें लिखा गया। " ब्राह्मणों के  ऊपर में मूतूगा कोई प्रॉब्लम " ब्राह्मणों पर टिप्पणी कर फूले फिल्म को चर्चा में लाने हेतु ब्राहमण यह पोस्ट कि गईं। जिससे देश में यह पोस्ट viral हो रही है। 
                                    
                                    
                            
                        फ़िल्म मेकर व एक्टर अनुराग कश्यप के विरोध में आया राष्ट्रीय विप्र एकता मंच भारत: किया कड़ा विरोध।
अलीगढ़। फ़िल्म मेकर व एकटर अनुराग कश्यप के द्वारा स्वयं हित हेतु आपत्तिजनक अभद्र टिप्पणी कर ब्राह्मणों के ऊपर मूतने की बात कह समाज मै दंगा भड़काने की कोशिश की गयी। फेसबुक न्यूज चेनलों ट्वीटर के माध्यम से पता चला कि फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा अपने ट्विटर हेंडल पर आने वाली फिल्म को चर्चा में लाने के उद्देश्य से बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी कि जिसमें लिखा गया। " ब्राह्मणों के  ऊपर में मूतूगा कोई प्रॉब्लम " ब्राह्मणों पर टिप्पणी कर फूले फिल्म को चर्चा में लाने हेतु ब्राहमण यह पोस्ट कि गईं। जिससे देश में यह पोस्ट viral हो रही है। 
पूरे ब्राहमण समाज एवं सनातनियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।  सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज मै आक्रोश का माहौल है इस प्रकरण पर राष्ट्रीय विप्र एकता मंच भारत के प्रदेश अध्यक्ष और सर्व समाज के सेवक प्रमुख समाजसेवी जे ऐन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एएमयू में कार्यरत पंडित आशीष शर्मा जी नें कहा कि ऐसे गंध फैलाने बाले व्यक्तियों  व इन्हें समाज व देश से बाहर करना चाहिए।  मैं परम आदरणीय पूजनीय हमारे प्रदेश के मुखिया  योगी  आदित्य नाथ जी और परम आदरणीय देश के प्रधानमंत्री दामोदरदास नरेंद्र मोदी जी और महाराष्ट्र सरकार से भी आग्रह करूंगा ऐसे लोगों के साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और फिल्मी दुनिया के आला अधिकारी हैं उनसे भी मेरा आग्रह है तत्काल प्रभाव से इनको अपने पदों से निष्कासित किया जाए और इनको जेल भेजा जाए ऐसी टिप्पणी करने वाले ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जल्द ही जिला अधिकारी महोदय से भी मिलेंगे और उन्हें ज्ञापन देने का कार्य करेंगे और राष्ट्रपति महोदया महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को ज्ञापन दिया जाएगा डीएम महोदय के माध्यम से पूरे प्रदेश में वैसे ही आप माहौल को देख ही रहे हैं ब्राह्मण सदैव पूजनीय था और सदैव पूजनीय रहेगा ब्राह्मणों के पिछला इतिहास को उठाकर देख लीजिए ब्राह्मणों ने गलत के खिलाफ हमेशा आवाज उठाई है और आगे भी उठाते रहेंगे ब्राह्मण समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है हमेशा से ब्राह्मण सदैव सर्व समाज का भला ही चाहता है और ब्राह्मण जाति ही नहीं संस्कार हैं हमारे सही मार्गदर्शन का रास्ता दिखाते हैं ब्राह्मण समाज के लोग पंडित आशीष शर्मा ने कहा अगर तत्काल प्रभाव अनुराग कश्यप मैं माफी नहीं मांगी और उनको उनके पदों से नहीं हटाया गया तो ब्राह्मण समाज पूरे प्रदेश ही नहीं पूरे भारतवर्ष में जगह-जगह रोड पर दिखेगा ब्राह्मण समाज कोई गाजर मूली नहीं है जो कोई उखाड़ ले जाएगा  मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा ब्राह्मण सुदामा भी है और भगवान परशुराम का वंशज भी है हमेशा याद रहे साथ में बड़े भाई पंडित श्री बृजेश पाठक और संतोष शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे ।
04/21/2025 12:31 PM

















