Aligarh
Teara Orgenicem India Pvt Ltd कंपनी ने धूमधाम से बनाया 76 वा गणतंत्र दिवस: CGM शाहिद खान ने देशवासियों को बधाई दी।
अलीगढ़।
➡️ Teara Orgenicem India Pvt Ltd कंपनी ने धूमधाम से बनाया 76 वा गणतंत्र दिवस।
➡️ अलीगढ़/ कासगंज से सी जी एम द्वारा बहुत ही धूमधाम से मनाया गया 76 वा गणतंत्र दिवस।
अलीगढ़। शाहिद खान चीफ जनरल मैनेजर अलीगढ़ कासगंज प्रभारी द्वारा अलीगढ़ स्थित कार्यालय पर बड़े ही धूमधाम से 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया और मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिरोज खान रेलवे ऑफीसर रहे, मुख्य अतिथि को बैच लगाकर एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया, वरिष्ठ अतिथि मोहम्मद आरिफ यूपी पुलिस को फूलों का गुलदस्ता और बैच लगाकर स्वागत किया, आज के प्रोग्राम में एएमयू के छात्र एवं स्थानीय निवासियों को मिठाईयां बांटी गई, मैनेजिंग डायरेक्टर शिव प्रकाश सिंह और आरएसएम रोहित सिंह, ब्रांच मैनेजर हरजीत सिंह, ब्रांच मैनेजर द्वारा झंडा फहराकर तमाम देशवासियों को शुभकामनाएं दी गई, इस अवसर पर शाहिद खान सीजेएम ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और भारतीय संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर को याद किया।
वहीं जानकारी देते हुए चीफ जनरल मैनेजर शाहिद खान ने बताया कि कंपनी सेल्स और मार्केटिंग की ऑर्गेनिक केमिकल इमरजेनिक कंपनी है। जो कि सहारनपुर, शामली, बागपत, अमरोहा और यूपी के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है। कार्यक्रम में शाहिद खान चीफ जनरल मैनेजर एवं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र, आरिफ खान उत्तर प्रदेश पुलिस, आमिर हसन उत्तर प्रदेश पुलिस ,कामरान खान (अलीग), मैहरे आलम, आयतुल्लाह खान (अलीग), अक़ीब खान (TM), साकिब खान, सादिक खान, आमिर खान, रजा खान, अरीबा खान, आरजू खान, दानियल खान, हुसैन खान अब्दुल कादिर खान अनाया खान मौजूद रहे अंत में शाहिद खान चीफ जनरल मैनेजर ने अपनी शायरी के माध्यम से तमाम देशवासियों को गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद पेश की।
बाइट: शाहिद खान, चीफ जनरल मैनेजर
संवादाता शकील अहमद
01/27/2025 02:40 AM