Delhi
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने सिराज कुरैशी के प्रत्याशी को बुरी तरह पछाड़ा:
नई दिल्ली। इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर से सिराज कुरैशी का किला डेह गया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने सिराज कुरैशी के प्रत्याशी को बुरी तरह पछाड़ा।
सिराज कुरैशी के पैनल अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ माजिद तालिकोटि पांचवें स्थान पर।
एआईसीसी के चुनाव की गिनती चालू है, सलमान खुर्शीद को अब तक 560 वोट मिले, आसिफ हबीब दूसरे स्थान पर 234 वोट पर हैं।
वही सिराज कुरैशी एवं आरएसएस के संगठन से जुड़े डॉ माजिद तालिकोटि को केवल 138 वोट मिले हैं।
वहीं उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद फुरकान को अबतक सर्वाधिक 293 वोट मिल चुके हैं।
मोहम्मद फुरकान 25 वोट से बदरुद्दीन खान से आगे चल रहे हैं।
सलमान खुर्शीद एवं मोहम्मद फुरकान कल दर्ज करेंगे आईआईसीस का नया इतिहास।
बाकी ई-वोटिंग दिनाक 14 अगस्त को खुलेगी और फाइनल परिणाम घोषित किया जाएगा।
08/13/2024 08:35 PM