Aligarh
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को हार्दिक बधाई दी: अखिल भारतीय पंचायत परिषद।
अलीगढ़। 27 जून 2024। अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ अशोक चौहान राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी ठाकुर गवेन्द्र सिंह एडवोकेट एवं राष्ट्रीय सचिव श्रीमती नयना नंदकुमार पाटिल ने संयुक्त रूप में माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी श्री राहुल गांधी जी एवं श्री ओम बिरला जी को क्रमशः देश का प्रधानमंत्री लोकसभा मै नेता प्रतिपक्ष एवं लोकसभा का अध्यक्ष बनने पर तीनों को संयुक्त रूप हार्दिक बधाई दी तीनो नेताओं ने कहा लोकतांत्रिक प्राणली मैं संवैधानिक रूप से तीनों ही बहुत गरिमापूर्ण अति महत्वपूर्ण पद हैं जो देश की लोकतंत्र प्राणीली को सशक्त और मजबूत बनाते हैं अखिल भारतीय पंचायत परिषद के तीनो नेताओं ने आशा व्यक्त की तीनों ही लोग जमीन से जुड़े हुए देश के बड़े सामानीय लोकप्रिय योग्य जन नेता है और अपने आचरण विचार एवं कार्य प्रणाली से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश की जनता की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण में सकारात्मक रुख अपना कर देश को और अधिक विकसित करने देश को विश्व पटल पर नंबर वन बनाने में एक ऐतिहासिक मिसाल कायम करेंगे एवं लोकसभा में अपनी छाप छोड़ेंगे जो आगे आने वाले कल के लिए एक मिसाल बनेगी तीनो नेताओं ने यह भी कहा देश के महापुरुषों ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने के लिए देश की त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था को और अधिक सशक्त मजबूत बनाने के लिए सार्थक कदम उठाएंगे।
06/27/2024 02:51 PM