Aligarh
अस्पताल संचालक से अवैध वसूली में जिया उर रहमान, जैदुर्रहमान गिरफ्तार: मास्टर माइंड की पुलिस जल्द करेगी जल्द गिरफ्तारी।
अलीगढ़
थाना क्वार्सी पुलिस टीम ने धोखाधड़ी करके धन हडपने वाले गिरोह के 02 शातिर अभियुक्त किए गिरफ्तार
आरोपी जिया उर रहमान अल्पसंख्यक सभा भाजपा का बताया जा रहा आरोपी, दूसरा जैद उर्फ जैदुर्रहमान को पुलिस ने दबोचा। तीसरे मास्टर माइंड की पुलिस जल्द करेगी गिरफ्तारी।
कब्जे से 04 एन्ड्राइड मोबाइल फोन व 40,000/- रूपये बरामद ।
अलीगढ़ में लंबे समय से प्राइवेट अस्पतालों पर अपना बौकाल बनाकर जबरदस्ती वसूली, मुकदमे का डर दिखा कर, गैंग बनाकर पैसे ऐंठने वाले दो शातिर अभियुकतों को क्वार्सी पुलिस ने धर दबोचा,
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्वार्सी थाना क्षेत्र के क्वार्सी चौराहे के पास प्राइवेट अस्पताल संचालिका डॉ समरीन पर बौकाल बनाकर मुकद्दमे का डर दिखाकर, मोटी रकम जबरदस्ती वसूली मांगी गई थी, अस्पताल संचालिका डॉ समरीन द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नैनो टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के करीब कैंटीन के बाहर ₹50000 दोनों आरोपियों को दिए बकाया रुपए देते समय पुलिस को सूचना दे दी गई क्वार्सी पुलिस ने मौके से दोनों आरोपियों को धर दबोचा, और तीसरे आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
आपको बता दें की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अलीगढ़ द्वारा अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के पर्यवेक्षण में थाना क्वार्सी पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 454/24 धारा 419/420/386/389/120बी/411 भादवि में वांछित अभियुक्त
1.जिया उर्फ जियाउर्रहमान पुत्र हिफजुर्रहमान निवासी बूढे बाबा की पुलिया लाल मन्दिर के पीछे धौर्रा माफी थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़
2.जैद उर्फ जैदुर्रहमान पुत्र हिफजुर्रहमान निवासी बूढे बाबा की पुलिया लाल मन्दिर के पीछे धौर्रा माफी थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ को कयामपुर मोड़ से देशी शराब के ठेके के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तो के कब्जे से 04 फोन व 40 हजार रुपये धोखाधड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों द्वारा पुछताछ पर बताया कि हम दोनो सगे भाई है, दोनो भाई मिलकर षडयंत्र बनाकर हास्पीटल संचालको को डरा धमकाकर उन्हें मुकदमे का डर दिखाकर व जान माल की धमकी देकर धोखाधडी से धन वसूली करते है । डर की वजह से हास्पीटल संचालक प्रशासन मे शिकायत नही करते है और आसानी से इनका शिकार बन जाते है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.जिया उर्फ जियाउर्रहमान पुत्र हिफजुर्रहमान निवासी बूढे बाबा की पुलिया लाल मन्दिर के पीछे धौर्रा माफी थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़।
2.जैद उर्फ जैदुर्रहमान पुत्र हिफजुर्रहमान निवासी बूढे बाबा की पुलिया लाल मन्दिर के पीछे धौर्रा माफी थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़
बरामदगी-
40,000 रुपये
04 एन्ड्राइड मोबाइल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
1.निरीक्षक श्री गुलाब सिंह थाना क्वार्सी अलीगढ़
2.व0उ0नि0/विवेचक श्री नौशाद अली खान थाना क्वार्सी अलीगढ़
3.उ0नि0 प्रशिक्षु श्री मनीष तोमर थाना क्वार्सी अलीगढ़
4.का0 635 रिन्कू निवार्ण थाना क्वार्सी अलीगढ़
5.का0 1360 अजीत कुमार थाना क्वार्सी अलीगढ़
06/03/2024 03:01 PM