Lucknow
गिराया जाएगा अवैध रूप से बना लखनऊ का "लेवाना होटल": अब तक 5 लोगों की मौत ।
लखनऊ: बुलडोजर से तोड़ा जाएगा होटल लेवाना
लखनऊ होटल हादसे के बाद बड़ी कार्रवाई
मंडलायुक्त ने LDA को जारी किया आदेश
मंडलायुक्त ने LDA को आदेश जारी किया
होटल को सील करके उसका ध्वस्तीकरण किया जाए
अन्य अवैध होटलों की जांच के आदेश दिए
जांच में अवैध पाए जाने के बाद चलाया जाए बुलडोजर।
होटल लेवाना की सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश
लखनऊ कमिश्नर ने होटल लेवाना के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए
कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने लिवाना होटल मालिकों पर कार्यवाही के आदेश दिए
फायर विभाग की कार्यप्रणाली पर भी उठाए गंभीर सवाल
फायर एस्केप प्रणाली और लोहे की ग्रिल के बावजूद कैसे दी गई फायर NOC-कमिश्नर
होटल की तरफ से 2021 से 2024 तक का फायर एनओसी रिन्यूअल प्रस्तुत की गई
फायर विभाग की कार्यप्रणाली पर लखनऊ कमिश्नर के गंभीर सवाल
फायर विभाग की कार्यप्रणाली की जांच के आदेश
होटल लेवाना ने स्वीकृत मानचित्र के बिना ही करा लिया था निर्माण
लेवाना होटल प्रशासन नहीं दे सका एलडीए से कोई स्वीकृत मानचित्र
बिना नक्शे के बने हुए होटल का के संचालन के लिए दोषी अफसरों पर भी कार्यवाही के निर्देश
एलडीए की तरफ से 26 मई 2022 को दी गई थी नोटिस
होटल लेवाना की तरफ से कोई जवाब ना देने पर 28 अगस्त 2022 को फिर दी गई नोटिस
लखनऊ के अन्य होटलों पर भी विधिक कार्यवाही करने के निर्देश
नोटिस का जवाब ना देने वाले होटलों की सीलिंग करें तत्काल-कमिश्नर
अवैध रूप से बने होटल लेवाना पर चलेगा बुलडोजर
सरकारी बुलडोजर अवैध होटल को जमींदोज करेगा
आपको बता दे कि लेवना सुइट्स में आग लगने का मामला, होटल के मालिक राहुल अग्रवाल की बड़ी लापरवाही हुई है, होटल में इमरजेंसी एग्जिट का इंतजाम नहीं था, दमकल विभाग ने नोटिस देकर खानापूर्ति की थी,राहुल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल मनमानी करते रहे,लेवना सुइट्स बनाने में मानकों का ध्यान नहीं रखा,आग लगने के बाद एलडीए अब कागज तलाश रहा,रामकुमार प्लाजा के पास भी राहुल का अवैध होटल, होटल के नक्शे और तमाम दस्तावेज खंगाले जा रहे,समय रहते कार्रवाई होती तो होटल में आग नहीं लगती,राहुल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल को LDA का संरक्षण,राहुल और रोहित अग्रवाल की लापरवाही से आग लगी,राहुल अग्रवाल की लापरवाही से 2 लोगों की जान गई।
लखनऊ के होटल में आग लगने की घटना में होटल मालिक राहुल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, पवन अग्रवाल और महाप्रबंधक सागर श्रीवास्तव के ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ किया गया है। हजरतगंज थाना लखनऊ में IPC की धारा 304 व 308 के तहत मामला दर्ज़ हुआ।
लेवाना अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़ी
लेवाना अग्निकांड में अबतक 5 लोगों की मौत,एक दर्जन से अधिक लोग सिविल अस्पताल में भर्ती,गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती किए गए,होटल के अंदर से अभी 2 और शव निकाले गए,अबतक इस अग्निकांड में 5 लोगों की मौत हो चुकी।
वाराणसी कमिश्नरेट
लखनऊ होटल अग्निकांड के बाद एडवाइजरी जारी की गई।
कमिश्नरेट के सभी होटल, निजी अस्पतालों की जांच होगी
इमरजेंसी एग्जिट, फायर एनओसी की जांच होगी ।
होटल, अस्पताल में फायर उपकरणों की जांच होगी ।
निजी अस्पतालों में फायर सेफ्टी ऑडिट करेगा अग्निशमन विभाग ।
अग्निशमन विभाग, जिला एवं पुलिस प्रशासन संयुक्त अभियान चलाएगा ।
होटलों और अस्पतालों के चेकिंग का अभियान चलेगा।
इस आशय का डिटेल्ड पत्र जारी किया जा रहा है ।
CP Varanasi
लेवना सुइट्स में आग लगने का मामला, होटल के मालिक राहुल अग्रवाल की बड़ी लापरवाही, होटल में इमरजेंसी एग्जिट का इंतजाम नहीं था, दमकल विभाग ने नोटिस देकर खानापूर्ति की थी, राहुल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल मनमानी करते रहे,लेवना सुइट्स बनाने में मानकों का ध्यान नहीं रखा,आग लगने के बाद एलडीए अब कागज तलाश रहा,रामकुमार प्लाजा के पास भी राहुल का अवैध होटल,होटल के नक्शे और तमाम दस्तावेज खंगाले जा रहे,समय रहते कार्रवाई होती तो होटल में आग नहीं लगती,राहुल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल को LDA का संरक्षण, राहुल और रोहित अग्रवाल की लापरवाही से आग लगी, राहुल अग्रवाल की लापरवाही से 5 लोगों की जान गई।
09/06/2022 03:51 AM