Lucknow
टिकट बंटवारे को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के फैसले का स्वागत किया: सलमान शाहिद के भव्य स्वागत के लिए बेताब अलीगढ़ वासी।
Exposed News
ठाकुर जितेंद्र सिंह।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष सलमान शाहिद विधानसभा क्षेत्र 75 प्रत्याशी घोषित होने के बाद अलीगढ़ के सभी इलाके के लोग उनकी लखनऊ से अलीगढ़ आने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं, और उनका भव्य स्वागत के लिए सभी क्षेत्रों के लोग स्वागत करने को लगातार संपर्क कर रहे हैं।
मुस्लिम समाज ने किया भव्य स्वागत का ऐलान
वही कोल विधानसभा क्षेत्र के जीवनगढ़, रजा नगर, जमालपुर, मौलाना आजाद नगर, भमोला माफी, सिविल लाइन, रामघाट रोड, घासीपुर, अधोन, फिरदौस नगर, शमशाद मार्केट, क्वारसी आदि क्षेत्र की जनता ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने कोल विधानसभा क्षेत्र से जमीनी स्तर पर काम करने वाले सलमान शाहिद जिन्होंने कोरोना काल में लोगों की जमकर मदद राशन वितरण करके एवं दवाइयां वितरण करके की और कोल विधानसभा क्षेत्र के अलावा अलीगढ़ के आसपास के इलाकों में भी 100 से अधिक आर ओ वाटर प्लांट गर्मी के मौसम में लगवाए, मंदिर एवं मस्जिदों के लिए 70 डीप फ्रीजर वितरण, जनता की स्वास्थ्य सेवा के लिए फ्री निशुल्क एंबुलेंस चलवाने का काम किया और लोगों ने कहा कि अब सर्दी का महीना चल रहा है जिसमें सलमान शाहिद ने जमकर कंबल वितरण किए ऐसे व्यक्ति को चुनने वाले अखिलेश यादव का आभार कोल की जनता ने किया है ।
01/14/2022 06:28 PM