Aligarh
हैंडस फॉर हेल्प सामाजिक संस्था ने लगाया 17 वां रक्तदान शिविर: लोगों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा, 219 यूनिट ब्लड दिया गया।
अलीगढ़।
हैंडस फॉर हेल्प सामाजिक संस्था अलीगढ ने लगाया 17 वां रक्तदान शिविर, एएमयू ब्लड बैंक व मलखान सिंह ब्लड बैंक ने किया सहयोग।
शिविर का उद्घाटन डॉ आजम हसीन एचओडी, सीटीवीएस विभाग जेएनएमसी द्वारा किया गया
219 यूनिट ब्लड डोनेशन की सफलता होने पर संस्थाध्यक्ष सुनील कुमार ने सभी को बधाई दी
हैंडस फॉर हैल्प सामाजिक संस्था अलीगढ़ ने श्री राम धर्मशाला रघुवीरपुरी अलीगढ़ में अपना 17वां रक्तदान शिविर लगाया। जिसमें क्षेत्रीय बैंक लोगों एवं आम जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शिविर को सफल बनाया। इस कैंप में रक्त के लगभग 100 यूनिट इकट्ठे किए गए। सभी रक्तदाताओं को मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक से सोहेल अब्बास ब्लड बैंक की पूरी टीम के साथ मौजूद रहे और पूर्ण सहयोग दे रहे हैं।
आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ रक्तदान कर अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। शिविर की विशेष बात रही कि इस बार महिलाओं ने भी रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी शिविर में आकर रक्तदान कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। संस्था ने इस वर्ष संस्था की रीढ़ की हड्डी यानी संस्था के सदस्य व सहयोगियों का सम्मान भी किया। संस्था ने उनकी समाज सेवा की भावना व संस्था को अपने सहयोग से सफलता के शिखर पर पहुँचाने के लिए आभार जताया व उनका उत्साहवर्धन भी किया। इसके अलावा संस्था सदस्यों ने सुबह से लेकर शिविर के समापन तक व्यवस्थाओं की कमान संभाले रखी। संस्था ने रक्तदानियों के लिए चाय आदि की भी व्यवस्था की।
समस्त हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था परिवार उपस्थित रहे।
जानकारी देते हुए हैंड्स फॉर हेल्थ सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि हमारी संस्था स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काम करती है और लगातार साल में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं और इस बार हमारा 17वां रक्तदान शिविर गया है, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमें पता है कि ब्लड की आवश्यकता कहां और किन परिस्थितियों में पढ़ती है, चाहे मेडिकल कॉलेज हो या मलखान सिंह हो हम मरीजों को अधिक से अधिक ब्लड उपलब्ध कराने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं।
ब्लड बेचने पर दी प्रतिक्रिया
संस्थाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि जो लोग ब्लड को बेचते हैं यह बहुत ही घटिया और गलत कार्य हैं उस पर अंकुश लगना चाहिए जो भी ब्लड बैंक कार्य कर रहे हैं उनको यह गलत काम नहीं करना चाहिए, जब डोनर ब्लड डोनेट करता है तो उसकी इच्छाएं होती है कि वह किसी की लाइफ को सुरक्षित कर पाए जो गलत लोग होते हैं वह ब्लड को बेचते हैं यह बहुत ही गंभीर अपराध है और उन लोगों को ठेस पहुंचा रहे हैं जो ब्लड डोनेट कर रहे हैं और मेरा मानना है कि यह गलत कार्य है।
गरीब लोगों को कैसे मुहैया होगा ब्लड
उन्होंने कहा कि हमारे पास एक हमारा हेल्पलाइन नंबर है उस हेल्पलाइन नंबर के तहत जिसकी भी कॉल आती है तो हम उन्हें 24 घंटे के अंदर ब्लड उपलब्ध कराते हैं और यह हमारा कार्य है इसका कार्य को करते हैं हमारा नंबर अधिक से अधिक लोगों को पहुंचेगा तो इससे लोगों को आसानी होगी लेकिन हमने कुछ शर्ते भी रखी गई है कि कभी-कभी कुछ परिवार ऐसे होते हैं जो ब्लड देने लायक होते हैं लेकिन वह जान पूछ कर ब्लड नहीं देते ऐसे लोगों को हम मना करते हैं लेकिन पेशेंट के ऊपर भी नजर रखते हैं कि कहीं यह ब्लड की कमी से मर ना जाए, और ब्लड उपलब्ध कराते हैं। पिछली वर्ष 2024 में हमने 488 लोगों की लाइफ बचाने का कार्य किया था, अभी तक लगभग 219 यूनिट ब्लड डोनेट हो चुका है और लगभग ढाई सौ ब्लड डोनेट होने की संभावना जताई जा रही हैं।
01/19/2025 05:21 PM