Bhopal
✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन जिला मुरैना, मध्यप्रदेश
शनि मेला 21 जनवरी को : कलेक्टर ने सौंपे अधिकारियों को दायित्व संबंधित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए:
✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन जिला मुरैना, मध्यप्रदेश
कलेक्टर अंकित अस्थाना की अध्यक्षता में शनि मेला 21 जनवरी के संबंध में बैठक 5 दिसम्बर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि शनि मेला 21 जनवरी को है, इसलिये शनि मेले की व्यवस्थाओं में 20 जनवरी से ही कर्मचारियों को ड्यूटी आदेश मिल जायेंगे। इसके अलावा मेला प्रांगण में अन्य व्यवस्थायें सुचारू रूप से पूर्ण हों, इसके लिये संबंधित विभागों को व्यवस्थायें पूर्ण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कलेक्टर ने कहा कि शनि मेला में पिछले मेलों को ध्यान में रखते हुये इस बार भी 5 से 6 लाख श्रृद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसलिये शनि मेले की व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कोताई न बरती जाये। बैठक में अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव, नगर निगम कमिश्नर संजीव कुमार जैन सहित मेले की व्यवस्थाओं के लिये सौंपे गये दायित्वों के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कहा कि संपूर्ण मेले में सुरक्षा व्यवस्था, कंट्रॉल रूम, मॉनीटरिंग, सीसीटीव्ही कैमरे और पार्किंग की जिम्मेदारी पुलिस विभाग को सौंपी गई है। वन विभाग को बेरिकेटिंग, ड्रॉप गेट, कानून व्यवस्था, लोक निर्माण विभाग को बेरिगेट, व्हीआईपी पार्किंग, सांकेतिक निशान, वाहन पार्किंग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को मेला परिसर में पर्याप्त पानी टेंकर के माध्यम से, तेल की पाइप लाइन चालू रहे, पाइप लाइन मोटर आदि को दुरूस्त कराना, की जिम्मेदारी सौंपी है।
कलेक्टर ने कहा कि शनि मेला प्रांगण में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग को पार्किंग एवं मेला परिसर में समतलीकरण, नवीन पार्किंग, टेंकरों से पानी लाने के लिये रोड़ इत्यादि की जिम्मेदारी सौंपी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वन चौकी पर अस्थाई 6 बेड का अस्पताल, बस स्टेण्ड पर स्ट्रेक्चर, एम्बूलेंस, चिकित्सक टीम, दवाईयां, नगरीय प्रशासन को साफ-सफाई, फायर बिग्रेड, मेला अवधि में साफ कर्मी तैनात, विद्युत विभाग द्वारा निर्बात विद्युत आपूर्ति, जनरेटर, कर्मचारी, जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा शनि मेला ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिये भोजन, कंट्रॉल रूम, खाद्य सुरक्षा व्यवस्था में मेला परिसर में सभी खान-पान वस्तुओं की सेम्पलिंग करना, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मंदिर प्रांगण में पर्याप्त मात्रा में पानी की टंकियां, कानून व्यवस्था, पंचायत से सचिवों के ड्यूटी आदेश, परिवहन विभाग द्वारा बसों के परमिट, पुलिस प्रशासन के साथ तालमेल, कर्मचारियों के लिये 20 एवं 21 को कलेक्ट्रेट से बसें उपलब्ध कराना तथा जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से 21 जनवरी को मीडिया प्रेस के लिये वाहन उपलब्ध कराना तथा जनसम्पर्क विभाग द्वारा संपूर्ण मेला की फोटो एवं वीडियो ग्राफी, समाचार पत्रों की कतरनें आदि अपर कलेक्टर को उपलब्ध कराना, महिला बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी सुपरवाइजरों की टीम तैनात करना, मेले में सभी कंपनियों के नेटवर्क बनें रहे, यह व्यवस्थायें दूरसंचार विभाग करें।
बैठक में खनिज विभाग, आवकारी, शिक्षा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, एमपी आरडीसी, राजस्व, दुग्ध संघ बानमौर, राष्ट्रीय राजमार्ग, पशु चिकित्सा, राजस्व प्रशासन पुलिस विभाग को अपने-अपने दायित्वों के बारे में विस्तार से बताया।
12/06/2022 05:24 AM